सिलीगुड़ी 03 फ़रवरी (नि.सं.)। फ्रंटलाइन वॉरियर्स के बाद अब से एडमिनिस्ट्रेशन अधिकारियों को वैक्सीन लगाने का प्रक्रिया सिलीगुड़ी में शुरू हो गई है। आज सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित सिलीगुड़ी तराई लांयस ब्लड बैंक सेंटर में टीकाकरण कैंप लगाया गया। आज इस सेंटर में करीब 19 एडमिनिस्ट्रेशन के लोगों ने कोविड का वैक्सीन लिया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सिलीगुड़ी जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में फ्रंटलाइन वॉरियर्स को कोविड का वैक्सीन दिया गया था।
इसके बाद आज से स्वास्थ्य विभाग के निर्देशा अनुसार एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारीयों और कर्मियों को वैक्सीन लगाने का पहला कैंप आयोजित हुआ है।आज इस कैंप में दार्जिलिंग जिला एसपी, दार्जीलिंग जिला एडीएम सुमंतो सहाय, ट्रैफिक एडीसीपी पुर्णिमा शेर्पा, सिलीगुड़ी थाना के आईसी सुदीप्तो चक्रवर्ती, भक्तिनगर थाना के आईसी, भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड के आईसी सुबीर कुमार दत्त सहित अन्य कर्मियों को यह वैक्सीन दी गई।
सीएमओएच – 3 डॉक्टर लीयू ने बताई कि सिलीगुड़ी तराई लांयस ब्लड बैंक पहला प्राइवेट संस्था है। जिसने कोविड वैक्सीन कैंप आयोजित किया गया है। आज करीब 19 अधिकारीयों को वैक्सीन लगाया गया है। कल डीएम और पुलिस कमिश्नर को वैक्सीन लगाया जायगा।
वहीं, सिलीगुड़ी तराई लांयस बल्ड बैंक के सदस्य नरेश पेरीवाल ने बताया कि सिलीगुड़ी तराई लांयस ब्लड बैंक पहला गैर सरकारी संस्था है। जिसे सरकारी अनुमति द्वारा कोविड-19 सेंटर आयोजित करने का मौका मिला है। सिलीगुड़ी तराई लायंस सिलीगुड़ी में पहली कोविड वैक्सीन कैंप आयोजित करने वाली संस्था बन गई है।