फूलबाड़ी,12 मई (नि.सं.)। फूलबाड़ी में मां और बेटी के रहस्यमय ढंग से लापता होने से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा है कि फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के ममता पाड़ा निवासी और पेशे से टोटो चालक विश्वजीत कुंडू की पत्नी ब्यूटी दास दो मई को अपनी आठ वर्षीय बेटी के साथ बिना किसी को बताए घर से निकल गई थी। तब से उसका कुछ सुराग नहीं मिल रहा है।
परिजनों ने विभिन्न स्थानों पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। जिसके बाद विश्वजीत कुंडू ने एनजेपी थाने में एक गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।