आयरन युक्त पानी की समस्या से जूझ रहे फुलबाड़ी के पूर्व धनतला गांव के निवासी

आयरन युक्त पानी की समस्या से जूझ रहे फुलबाड़ी के पूर्व धनतला गांव के निवासी
फुलबाड़ी, 6 नवंबर (नि.सं.)। फुलबाड़ी के पूर्व धनतला गांव के निवासी आयरन युक्त पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। शुद्ध पेयजल का नल है, समय-समय पर पानी भी आता रहता है, लेकिन वह पानी इतना आयरन युक्त है कि गांव वाले उसे पी नहीं सकते है। 
बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी के संलग्न फुलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के पूर्व धनतला गांव में करीब दस साल पहले इलाके में शुद्ध पेयजल परियोजना शुरू की गयी थी। फुलबाड़ी पूर्व धनतला गांव में पाइपलाइन के माध्यम से एक टाइम कॉल भी लगाया गया था। आरोप है कि कई दिनों तक शुद्ध पेयजल आया, लेकिन रखरखाव के अभाव में ग्रामीण उस पानी को नहीं पी पा रहे है। 
इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि हम लोग लंबे समय से शुद्ध पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। टाइम कल के माध्यम से आने वाले पानी में आयरन है। जिस वजह से पानी का उपयोग किसी भी काम में नहीं कर सकते है। मजबूरन पानी खरीद कर खाना पड़ रहा है। हम चाहते हैं कि प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें। 
इस संबंध में स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्य उत्तम सरकार ने कहा कि इलाके में पानी की समस्या है। क्षेत्र के लोग लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करूंगा ताकि पानी की समस्या का शीघ्र समाधान हो सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom 760 girişJojobetjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMarsbahis YeniMeritking Giriş