फूलबाड़ी, ,11 अक्टूबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी 1 नंबर अंचल कमिटी की ओर से फूलबाड़ी संलग्न करीब 34 पूजा कमिटियों को शारद सम्मान सौंपा गया।बताया गया है कि आज फूलबाड़ी 1 नंबर ग्राम पंचायत की प्रधान नमिता कराती के तत्वावधान में इलाके के करीब 34 पूजा कमिटियों को स्मारक समेत 1 हजार रूपये सौंपे।
अचंल प्रधान नमिता कराती ने कहा कि फूलबाड़ी 1 नंबर अचंल की ओर से पहली बार यह पहल की गई है। इस दौरान पंचायत सदस्य यानुल हक मुंशी, धीरेस राय, अचंल सचिव जैस्मीन परवीन सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।