सिलीगुड़ी, 27 जुलाई (नि.सं.)। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे राज्य में सप्ताह में दो दिन संपूर्ण लाॅकडाउन की घोषणा की है।
वहीं, स्थानीय प्रशासन के निर्देशानुसार कुछ जगहों पर सात दिनों का लाॅकडाउन चला रहा है। रविवार को डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा के केंद्रों में भी लाॅकडाउन शुरू हुई है। हालांकि, लॉकडाउन का उल्लंघन कर और लाॅकडाउन के नियमों को ताक पर रख कर पंचायत सदस्य की उपस्थिति में सामाजिक दूरी को नजरअंदाज कर 100 दिनों का काम चल रहा है। ऐसा ही नजारा आज फूलबाड़ी 2 नंबर अंचल के ममतापाड़ा संलग्न इलाके में देखा गया।
इस संबंध में पंचायत सदस्य इला राय सरकार से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रविवार को इलाके में आयोजित एक सभा में आकर विधायक खगेश्वर राय ने सामाजिक दूरी को ध्यान में रख कर काम करने की अनुमति दी। उस निर्देश को मान कर ही काम किया जा रहा है।