फूलबाड़ी,6 अगस्त(नि.सं.)। फूलबाड़ी में बिना नंबर वाले टोटो चलाने देने की मांग में टोटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया है। आज सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फूलबाड़ी बटालियन मोड़ पर टोटो चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में फूलबाडी व आसपास के टोटो चालक शामिल हुए। इसके अलावा सड़क पर आवाजाही करने वाले नंबर वाले टोटो को रोक दिया गया और टोटो में सवार यात्रियों को उतार दिया गया।
आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन ने इस महीने की पहली तारीख से बिना नंबर वाले टोटो के परिचालन पर रोक लगा दी है। जिसके बाद से टोटो चालक विरोध में शामिल हुए है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी टोटो चालक आंदोलन पर उतरे है।
आंदोलनकारियों ने कहा कि टोटो चालक सभी गरीब परिवार से हैं। कईयों ने बैंक से कर्ज लेकर टोटो खरीदा है। अब टोटो चलाने की इजाजत नहीं मिलेगी तो कर्ज कैसे चुकायेंगे। उनकी मांग है कि प्रशासन फूलबाड़ी,नौकाघाट, जलपाईमोड़,थाना मोड़ मेडिकल इन सभी इलाकों में टोटो चलाने की इजाजत दे। साथ ही टोटो चालकों ने कहा कि हमें नंबर दिया जाये या फिर कमाई का वैकल्पिक साधन उपलब्ध कराया जाये।