फूलबाड़ी,31 मार्च (नि.सं.)। फूलबाड़ी बैराज से एक युवक का शव बरामद होने की घटना से हड़कंप मच गया। सोमवार शाम को फूलबाड़ी महानंदा बैराज के 3 नंबर लॉकगेट से युवक का शव बरामद किया गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार ईद के दिन फूलबाड़ी बैराज इलाके में काफी लोग आये थे।
तभी उनमें से कुछ लोगों ने महानंदा बैराज के 3 नंबर लॉकगेट पर उक्त शव को देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर फांसीदेवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।