राजगंज,11 फरवरी (नि.सं.)। फूलबाड़ी भारत-बांग्लादेश सीमा पर 100 फीट की ऊंचाई पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है। पश्चिम बंगाल में यह पहली बार है जब किसी सीमा पर 100 फीट की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है।
बीएसएफ के तत्वावधान में आज फूलबाड़ी भारत-बांग्लादेश सीमा पर यह राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है। बताया गया है कि स्थायी रूप से यह राष्ट्रीय ध्वज यहां फहराया गया। एक कार्यक्रम के माध्यम से बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल(डीजी) पंकज कुमार सिंह ने उक्त राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार दोनों देशों के लोग राष्ट्रीय ध्वज को दूर से ही देख सकते हैं।
बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल पंकज कुमार सिंह ने कहा हमें भारत के राष्ट्रीय ध्वज पर गर्व है। उस उद्देश्य से फूलबाड़ी सीमा पर 100 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लगाया गया है। यह पहली बार है जब पश्चिम बंगाल के किसी सीमावर्ती इलाके में इस तरह की पहल की गई है। लेकिन उन सीमाओं पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की भी योजना है जहां दृश्यता अच्छी है।