सिलीगुड़ी, 10 जनवरी (नि.सं.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार देर रात फूलबाड़ी टोलगेट इलाके में अभियान चलाकर भैंसों से लदे एक कंटेनर को जब्त किया है। वहीं, बीएसएफ ने कंटेनर से 43 भैंस बरामद किए है। जबकि चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम शेख मिराज, मोहम्मद रिजवान, शेख रमजान और नईमुद्दीन है।
बताया जा रहा है कि भैंसों से लदा कंटेनर बिहार से फूलबाड़ी होते हुए असम जा रहा था। इसकी सूचना मिलने के बाद बीएसएफ जवानों ने देर रात फुलबाड़ी टोलगेट इलाके में कंटेनर को जब्त कर लिया।
बाद में बीएसएफ ने भैंस समेत चारों आरोपियों को एनजेपी थाने की पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार लोगों को बुधवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। एनजेपी थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
फुलबाड़ी में भैंसों से लदा कंटेनर जब्त, चार गिरफ्तार
10
Jan
Jan