राजगंज,1 जुलाई (नि.सं.)। फूलबाड़ी बटतला पूजा कमेटी ने खूंटी पूजा के माध्यम से दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार कमेटी का थीम “गौरी एलो, देखे जा लो” है। उनकी पूजा अपने 44 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है।
सिलीगुड़ी शहर संलग्न फूलबाड़ी बटतला पूजा कमेटी कई वर्षों से बड़े बजट की थीम की पूजा कर रही है। थीम पंडाल के अलावा कमेटी कोलकाता के कुमारटुली से दुर्गा प्रतिमा और प्रकाश लाये जा रहे है।
इस संबंध में फूलबाड़ी बटतला पूजा कमेटी के सदस्य आशीष प्रमाणिक ने कहा कि इस वर्ष हमारी दुर्गा पूजा अपने 44 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है।
हालांकि हम दो साल से कोरोना की पूजा नहीं कर पाए, लेकिन इस साल हम फिर से थीम पूजा कर रहे है। जिसका बजट करीब 15 लाख रुपये है। मुझे उम्मीद है कि शहर के श्रद्धालु भी पूजा देखने आएंगे।