फुलबाड़ी, 4 जून (नि.सं)। सिलीगुड़ी संलग्न उत्तरकन्या मोड़ इलाके में दो बदमाशों ने टोटो से घर लौट रही एक महिला का बैग छीनकर फरार हो गया। घटना से सिलीगुड़ी से इलाके में हड़कपं मच गया है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बीती रात करीब 9 बजे दो महिलाएं टोटो से सिलीगुड़ी से फुलबाड़ी लौट रही थी। तभी उत्तरकन्या मोड़ में बाइक पर सवार दो बदमाशों ने अचानक टोटो पर बैठी महिला की बैग छीनकर फरार हो गए। बैग छीनते ही महिला चिल्लाने लगी। महिला की चीख सुनकर स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए। हालांकि, तब तक बदमाश भाग चुका था। पीड़त बसंती मंडल ने कहा, सिलीगुड़ी में काम खत्म कर घर लौट रही थी। अचानक दो बदमाश बाइक पर आए और मेरा बैग छीन कर फरार हो गया। बैग में कई हजार रुपया, एक मोबाइल फोन और कुछ जरूरी दस्तावेज थे। मामले की सूचना एनजेपी थाने की पुलिस को दे दी गई है।