फूलबाड़ी,22 दिसंबर(नि.सं.)। भीषण आग से कई दुकानें जलकर राख हो गईं। यह घटना आज दोपहर फूलबाड़ी-गाजोलडोबा कैनल रोड के पारमुंडा मोड़ की है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे चिकन मीट की दुकान में आग लग गई। इसके बाद आग ने आसपास की दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की। बाद में घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी गई।
सूचना मिलते ही भोरेर आलो थाने की पुलिस और फूलबाड़ी व सिलीगुड़ी दमकल विभाग से दो इंजन मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक 10 दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी। जली दुकानों में किराना, स्टेशनरी, चाय दुकान, बाइक गैरेज, सोना दुकान समेत कई दुकानें शामिल हैं।
इस संबंध में मंतादारी ग्राम पंचायत की प्रधान अर्चना राय ने कहा कि आग में कई दुकानें जल गईं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इसकी जांच करेगा कि आग कैसे लगी। ग्राम पंचायत प्रभावित दुकानदारों की यथासंभव मदद करेगी।