फूलबाड़ी, 31 जनवरी (नि.सं.)। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले प्रशासन ने फूलबाड़ी के पूर्व धनतला इलाके में हेलीपैड के बगल में हाट को उठा दिया था। मुख्यमंत्री के जाने के बाद बुधवार को फिर से व्यवसायियों ने हाट लगाने से हंगामा मच गया। जिसके बाद हाट व्यवसायियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।
गौरतलब है कि फुलबाड़ी-2 नंबर ग्राम पंचायत के पूर्व धनतला इलाके में ईएसआई अस्पताल के बगल में हेलीपैड है। कुछ दूर में उत्तरकन्या है। हेलीपैड के बगल में सरकारी जमीन पर इलाके के व्यवसायियों ने कई वर्षों से हाट लगा रहे है। यह हाट हर बुधवार और रविवार को लगती थी। प्रशासन ने 24 जनवरी को उस हाट को हटा दिया था।
मुख्यमंत्री के जाने के बाद बुधवार को दोबारा हाट लगने से तनाव फैल गया। इसी बीच सूचना पाकर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस के आश्वासन पर हाट व्यवसायियों ने धरना प्रदर्शन बंद कर दिया।
हाट व्यवसायियों ने कहा कि वे 10-15 वर्षों से व्यवसाय कर रहे है। यहां लगभग 500 छोटे हाट व्यवसायी विभिन्न स्थानों से हाट लगाने आते है। कुछ दिन पहले जब प्रशासन ने कहा कि इस हाट को दूसरी जगह स्थापित किया जाएगा तो हमने स्वेच्छा से हाट हटा दिया था। आज हाट लगाने आया था, लेकिन हमें हाट लगाने की इजाजत नहीं दी गई। सात दिन के भीतर हमें हाट लगाने की व्यवस्था करना होगा। अन्यथा बड़े आंदोलन में शामिल होंगे।