राजगंज, 7 जून (नि.सं)। फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के जुगीभीटा इलाके में कोरोना रोगी मिलने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि 4 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक न ही इलाके को सैनिटाइज किया गया है और न ही बैरिकेड लगाए गये है।
ज्ञात हो कि बीते गुरुवार को इस इलाके के ही एक लॉज के केयरटेकर की बेटी (12) में कोरोना का संक्रमण पाया गया था। इसके बाद परिवार के सदस्यों सहित अन्य कुछ लोगों का स्वाब जांच के लिए भेजा गया था। इसके अगले दिन ही इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कोरोना पीड़ित के परिवार के सदस्य इलाके के कई घरों में आवाजाही कर रहे है।
प्रशासन की ओर से इलाके को कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित करने के बावजूद कोई जरूरी व्यवस्था नहीं की है। इसके चलते स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
इलाके के निवासी मिठू राय और अमीरुद्दीन इस्लाम ने कहा कि प्रशासन की ओर से इलाके को सैनिटाइज नहीं किया है। इस लिए स्थानीय युवाओं ने खुद ही इलाके में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर इलाके को सैनिटाइज किया है।
दूसरी तरफ, ग्राम पंचायत प्रधान दिलीप राय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासन को इसकी जानकारी है। इस संबंध में ब्लॉक प्रशासन के साथ चर्चा कर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।