फूलबाड़ी, 11 जुलाई (नि.सं.)। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़कों पर पानी जमा होने से छात्र-छात्राओं समेत स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है।
दरअसल, फुलबाड़ी-2 नंबर ग्राम पंचायत के जोटियाकाली इलाके में सड़कों की हालत काफी समय से जर्जर है। फुलबाड़ी हाई स्कूल के सामने की सड़क पर मानसून के दौरान चलना मुश्किल हो जाता है।
इलाके में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर पानी जमा हो गया है। जिससे छोटे-छोटे तालाब बन गये हैं। वहीं, आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उस रास्ते से आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि जल जमाव का यह आलम सिर्फ इसी साल नहीं है, बल्कि कई सालों से है। प्रतिदिन कई छात्र-छात्राएं इस पानी को पार कर स्कूल जाते हैं। जबकि आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
वहीं, छात्रों का कहना है कि सड़क पर पानी होने के कारण वे जूते पहनकर स्कूल नहीं आ सकते हैं। शिक्षकों से फटकार सुन्ना पड़ता है। पानी और कीचड़ को पार करके स्कूल आना और क्लास करना पड़ता है। जिस वजह से छात्र-छात्राओं समेत स्थानीय निवासियों ने तत्काल जल निकासी व्यवस्था और सड़क मरम्मत की मांग की है।
इस संबंध में स्थानीय पंचायत सदस्य सफीउर रहमान ने बताया कि इस सड़क के संबंध में ग्राम पंचायत के प्रधान एवं सिंचाई विभाग को अवगत करा दिया गया है। मामले की शिकायत दोबारा उच्च अधिकारियों से करूंगा।