फुलबाड़ी, 21 जून (नि.सं.)। फुलबाड़ी संलग्न जियागंज इलाके में तीन गाड़ियों की टक्कर में दो घायल हो गए है। यह घटना शुक्रवार को सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फूलबाड़ी संलग्न जियागंज इलाके में घटी है। बताया गया है कि मछली से लदी एक लॉरी फुलबाड़ी से जलपाईगुड़ी की ओर जा रही थी। जैसे ही लॉरी जियागंज से सटे इलाके में पहुंची, अचानक विपरीत दिशा से एक यात्री बस सामने आ गई।
लॉरी चालक ने बस को बचाने के चक्कर में एक छोटे चारपहिया वाहन को धक्का मारते हुए सामने खड़ी एक लॉरी के पिछले हिस्से से टकरा गई। घटना में लॉरी का चालक और सहचालक घायल हो गए। दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बरामद कर फुलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में भेजा गया। सूचना पाकर फुलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक आउट पोस्ट और एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को बरामद कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
चारपहिया वाहन चालक ने बताया कि वह सिलीगुड़ी से जोटियाकाली संलग्न एक नर्सिंग होम में एक डॉक्टर को ले जा रहे थे। सड़क पर जाम देखकर गाड़ी को साइड में लगा कर खड़ा था। तभी पीछे से एक लॉरी ने पहले उसे टक्कर मारा इसके बाद एक अन्य लॉरी को टक्कर मार दी। घटना में वे बाल-बाल बच गए, लेकिन लॉरी चालक और सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गए है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
फुलबाड़ी के जियागंज इलाके में तीन गाड़ियों की टक्कर, 2 घायल
21
Jun
Jun