राजगंज, 19 नवंबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी में फुटपाथ अतिक्रमण कर बाजार लग रहे है। वहीं, पुलिस बैरेक के सामने इस तरह से बाजार लगाने से अब प्रशन उठने लगे है। फूलबाड़ी में 10 वीं और 12 वीं सशस्त्र पुलिस बैरेक के सामने चार लेन की पक्की सड़क बनायी गयी है। इसके साथ ही फुटपाथ और डिवाइडर में रंगीन पेवर ब्लॉक का प्रयोग किया गया है। लेकिन हर सुबह इस फुटपाथ और डिवाइडर पर दुकाने लग जाती हो। जिसके चलते लोगों को यातायात करने में समस्या हो रही है।
इतना ही नहीं इसके चलते फुटपाथ और डिवाइडर को भी क्षति पहुंच रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार को स्थानांतरित किया जाये और उचित दुरी नियमों के अनुसार बाजार को स्थापित किया जाये। वहीं बटालियन मोड़ व्यवसायी समिति के सचिव विधान सरकार ने कहा कि रास्ते के फुटपाथ और डिवाइडर पर दूकान न लगाने के लिए कई बार व्यवसाइयों को कहा गया है, बावजूद वे इसका अवहेलना कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस मामले में हस्तक्षेप करना जरुरी है।
दूसरी तरफ इस विषय पर ग्राम पंचायत प्रधान दिलीप रॉय ने कहा कि अवैध रूप से लगाये गये इस बाजार के चलते आम लोगों को आवजाही करने में काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि फुटपाथ से बाजार हटाने के लिएकई बार अभियान चलाया गया, बावजूद कोई फाइदा नहीं हुआ। इसलिए इस बाजार को हटाने के लिए जल्द ही फिर से अभियान चलानी होगी।