राजगंज, 22 मार्च (नि.सं.)। फूलबाड़ी के चतुरागछ इलाके में पांच घरों में तोड़फोड़ करने का आरोप बदमाशों के खिलाफ उठे है। आरोपियों को सजा की मांग में परिवार वालों ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। बताया गया है कि सिलीगुड़ी संलग्न संलग्न फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत चतुरागछ नीचपाड़ा के पांच घरों में कुछ बदमाशों ने तोड़फोड़ की।
कथित तौर पर बदमाशों ने कल शाम एक बार घरों मेें तोड़फोड़ करने के बाद रात में फिर से जमकर तोड़फोड़ की है। इस संबंध में कल्पना सूत्रधर ने कहा कि शाम को इलाके के तीन युवक आकर गाली-गलौज करने लगे। तभी मेरे पति ने इसका विरोध किया। जिसके बाद युवकों ने मेरे पति को पीटा और घर में तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं रात को उक्त युवकों ने फिर से कुछ युवकों को लेकर आकर घर में तोड़फोड़ की।
इस दौरान बदमाशों ने निरपद सरकार, रवि दास, दिनेश सरकार और सुमित्रा राय के घरों में भी तोड़फोड़ की। आरोप है कि घर के सामानों में तोड़फोड़ की गई। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस रात में मौके पर पहुंची।
वहीं आज सुबह ग्राम पंचायत प्रधान दिलीप राय मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह बेहद निंदनीय घटना है। जिस तरह से घरों में तोड़फोड़ की गई, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इलाके के जिन युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया उनके खिलाफ आगे भी आरोप लगाए गए हैं। मैंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है।