फूलबाड़ी,8अप्रैल (नि. सं.)। दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। यह घटना आज सुबह सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फूलबाड़ी के जोटियाकाली मोड़ पर घटी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार दो महिलाएं स्कूटी पर सवार होकर चंपासारी इलाके से जोटियाकाली स्थित एक निजी अस्पताल में अपने रिश्तेदार से मिलने जा रही थी। तभी जोटियाकाली में एक गैस टैंकर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण दोनों महिलाएं सड़क पर गिर गईं। उनमें से एक महला को एक टैंकर ट्रक ने कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य महिला भी घायल हो गई।
इस बीच दुर्घटना की खबर फैलते ही आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए एनजेपी थाने की पुलिस और फूलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक चौकी से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से जाम हटा लिया गया। इस इलाके में बीच-बीच में दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसलिए स्थानीय लोगों ने इलाके में ट्रैफिक पुलिस की कड़ी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।