फूलबाड़ी, 26 अगस्त (नि.सं.)। भारी बारिश के कारण कलवर्ट और सड़क का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया है। जिससे ग्रामीणों को आशंका है कि किसी भी क्षण बड़ी दुर्घटना घट सकती है। यह घटना फूलबाड़ी नंबर ग्राम पंचायत के कंचनबाड़ी इलाके की है है। वहीं,खबर मिलने के बाद फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के प्रधान रफीकुल इस्लाम ने इलाके का दौरा किया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कंचनबाड़ी इलाके में एक पुलिया और सड़क का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया है। यह सड़क एक महत्वपूर्ण सड़क है। प्रतिदिन बहुत सारे लोग इस सड़क से आवागमन करते हैं। इसके अलावा सड़क के किनारे कई उद्योग भी हैं। कभी भी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय निवासियों ने सड़क की जल्द से जल्द से मरम्मत कराने की मांग की है।
इस संबंध में फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के प्रधान रफीकुल इस्लाम ने कहा कि आज मैंने इस इलाके का दौरा किया। पुलिया का एक हिस्सा ढह गया है और खतरनाक स्थिति में है। सड़क के एक तरफ को फिलहाल बंद किया जा रहा है। मैं मामले की सूचना उच्च अधिकारी को दूंगा ताकि इसकी मरम्मत जल्दी हो सके।