राजगंज, 08 जुलाई (नि.सं.)। राजगंज के फूलबाड़ी के पास मर्डर मोड़ से एक युवक का खून से लथपथ शव बरामद किया गया है। सूत्रों के अनुसार, युवक के गले और पेट पर तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या किया गया है। मृतक की पहचान सद्दाम हुसैन (25) के रूप में हुई है। वह उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा ब्लॉक के घिरनी गांव मंडल बस्ती का रहने वाला है।
सूत्रों के अनुसार मृतक युवक फूलबाड़ी से बोल्डरों का निर्यात बांग्लादेश करता था। जिस वजह से जोटियाकाली में किराए का मकान लेकर रह रहा था। उसकी पत्नी और एक बच्चा भी है।
बताया जा रहा है कि बीती रात मर्डर मोड़ में स्थानीय लोगों ने युवक को खून से लथपथ हालत में भागते हुए देखा। इस दौरान युवक अपने मोबाइल फोन पर किसी से कुछ कहना चाह रहा था, लेकिन पल भर में ही वह युवक जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद स्थनीय लोगों ने घटना की सूचना एनजेपी थाने को दी। सुचना मिलते ही एनजेपी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, एनजेपी थाना पुलिस ने घटनास्थल से शराब की बोतल और बाइक की चाबी बरामद की है। पुलिस ने हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।