फूलबाड़ी की महिला चार दिन से बेटी के साथ लापता

राजगंज,12 मार्च (नि.सं.)। फूलबाड़ी की निवासी एक महिला अपनी 8 वर्षीय बेटी के साथ पिछले चार दिनों से लापता है। लापता महिला का नाम नूरी खातून और बेटी का नाम सोनिया परवीन है। वहीं, इस संबंध में महिला के पति शरीफुल मोहम्मद ने एनजेपी थाने में गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज करवाई है।


बताया गया है कि राजगंज के फूलबाड़ी के युगीभिटा गांव की निवासी उक्त महिला के पति शरीफुल मोहम्मद दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। उनका एक 10 साल का बेटा और 8 साल की बेटी है। बेटा सिलीगुड़ी के शक्तिगढ़ के एक प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है। पति शरीफुल रोज अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के बाद सिलीगुड़ी में काम करने जाता था। बाद में पत्नी छुट्टियों के बाद अपने बेटे को स्कूल से घर ले जाती थी।

सोमवार को जब वह काम जा रहा था तो उसने अपनी पत्नी के पास 1 लाख 20 हजार रुपये देकर गया। उसने अपनी पत्नी से बेटे को स्कूल से लाते समय उन रूपये को बैंक में जमा करने को कहा। पति शरीफुल ने बताया कि उसकी पत्नी पैसे लेकर अपनी मां के घर गई थी और वहां से जाने के बाद उसकी पत्नी नूरी और बेटी सोनिया लापता हो गई। दोनों मां-बेटियों की विभिन्न जगहों पर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।


जिसके बाद पति शरीफुल ने एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। लापता महिला के रिश्तेदार मोक्सेद आलम ने कहा कि नूरी खातून उसी जाल में फंस गई हो, जिस तरह इस समय विभिन्न जगहों पर महिलाओं को फंसाया जाता है। इसलिए उन्होंने मांग की कि पुलिस जल्द से जल्द दोनों मां-बेटियों की तलाश करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomcasibomholiganbet girişCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomjojobetcasibomcasibomcasibom girişCASİBOMholiganbet girişizmir escort bayanjojobet girişCasibom Girişcasibomcasibom güncel girişcasibom güncelCasibomholiganbetCasibom Giriş