फूलबाड़ी,26 नवंबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के जोरपाकुड़ी इलाके में शुक्रवार रात को एक घर में लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि शुक्रवार को घर का मालिक कमल पाल व परिवार का कोई भी सदस्य घर पर नहीं था।
अचानक पड़ोसियों ने देखा कि घर में आग लगी हुई है। खबर पाकर घर के सदस्य मौके पर पहुंचे। पड़ोसियों ने सबसे पहले आग बुझाने का काम शुरू किया। बाद में आनन-फानन में इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई। खबर मिलते ही फूलबाड़ी दमकल केंद्र से एक इंजन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक घर और सारा सामान जलकर राख हो गया।
घटना के बाद आज सुबह फूलबाड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान दिलीप राय सहित स्थानीय नेता घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे। पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री के साथ कंबल व चार तिरपाल सौंपे। उन्होंने भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। बताया जा रहा है कि उक्त घर में बिजली का कनेक्शन नहीं है।एनजेपी पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।