राजगंज,9 जनवरी (नि.सं.)।छह महीने से फूलबाड़ी में एशियन हाईवे -2 की सैकड़ों स्ट्रीट लाइटें और हाई मास्ट लाइटें बंद पड़ी हैं। एशियन हाईवे -2 के प्रबंधन द्वारा राजगंज ब्लॉक के फूलबाड़ी मर्डर मोड़ से फूलबाड़ी इमिग्रेशन तथा बॉर्डर चेकपोस्ट तक स्ट्रीट लाइटें लगाईं गयी है।लेकिन कुछ महीनों के बाद से लाइटें बंद पड़ी है। इसके चलते आम लोगों से लेकर वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि एशियन हाईवे-2 के प्रबंधन द्वारा स्ट्रीट लाइटें व हाई मास्क लाइटें लगवाई गई थी। लेकिन कुछ महीने बाद से यह लाइटें बंद है। इसके कारण विभिन्न समस्याएं हो रही है। बांग्लाबांदा जाने के लिए बहुत सारी वाहन यहां रुकती हैं। आरोप है कि अंधेरे के कारण उपकरणों की चोरी बढ़ गई है।इसके अलावा यातायात में भी समस्या हो रही है।
इस संबंध में जिला परिषद के सदस्य देवाशीष प्रमाणिक ने कहा कि एशियाई हाईवे प्रबंधन द्वारा नेपाल सीमा से फूलबाड़ी जीरो पॉइंट तक सड़क के निर्माण के दौरान उक्त लाइटें लगाई गई थी।लेकिन कुछ महीनों के बाद यह लाइटें बंद हो गयी। जब मैंने इसके बारे में जानकारी ली तो मुझे पता चला कि बिजली का बिल ज्यादा आने के कारण लाइटों को बंद कर दिया गया है।
यह एक केंद्र सरकार की परियोजना है।यहां राज्य सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है।जलपाईगुड़ी के भाजपा सांसद डाॅक्टर जयंत राय को इस मामले को देखना चाहिए।