फूलबाड़ी, 25 अक्टूबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी में बांस से लदा एक ट्रेलर अचानक बीच सड़क पर पलट गया। जिससे दो लोग घायल हो गए। घटना बुधवार को सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फूलबाड़ी संलग्न जियागंज इलाके में घटी है। वहीं, दुर्घटना के कारण इलाके में कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जलपाईगुड़ी से एक बांस लदा ट्रेलर सिलीगुड़ी की ओर आ रही थी। तभी फूलबाड़ी के जियागंज इलाके में ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। घटना में चालक व सहचालक घायल हो गए। वही, घटना के बाद कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को बरामद कर ट्रैफिक को सुचारू किया।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
फुलबाड़ी में बांस लदा ट्रेलर पलटा, 2 घायल
25
Oct
Oct
