फूलबाड़ी,22 जनवरी (नि.सं.)। बंद घर के बाथरूम से एक व्यक्ति का शव बरामद होने से फूलबाड़ी में सनसनी फैल गई है। यह घटना बुधवार शाम को फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत पूर्व धनतला इलाके की है। पुलिस ने घर के लोहे के दरवाजे को मशीन से काटकर बाथरूम से उक्त व्यक्ति का शव बरामद किया।
मृतक का नाम सौमेन नारायण मजूमदार है। वह कोलकाता के गरियाहाट के निवासी थे। वह फूलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में काम के सिलसिले में पूर्व धनतला इलाके में एक बहुमंजिला घर में अकेले रहते थे। वह पिछले दो दिनों से काम पर नहीं गए थे। इसलिए फूलबाड़ी के निजी अस्पताल के प्रबंधन ने उनकी खोजबीन शुरू की।
बुधवार शाम को जब वे लोग उनके किराये के कमरे पहुंचे तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है। जिसके बाद वे लोग काफी आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो स्थानीय पंचायत, प्रधान और न्यू जलपाईगुड़ी थाने को इसकी जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर के लोहे के दरवाजे को मशीन से काटकर अंदर घुसे तो देखा कि व्यक्ति बाथरूम में मृत पड़ा है।
बाद में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि व्यक्ति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। हालांकि,पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण सही पता चल सकेगा। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।