फूलबाड़ी,8 मई (नि.सं.)। फूलबाड़ी के नतुन हाट में सब्जी खरीदने गए पूर्व धनतला इलाके के निवासी मोहम्मद शाहजहां की बाइक चोरी हो गई। बताया जा है कि बुधवार शाम वह अपनी बाइक से सब्जी खरीदने के लिए फूलबाड़ी बटालियन संलग्न नतुन हाट में गए थे। वह अपनी बाइक बाजार के पास सड़क के किनारे खड़ा कर सब्जी खरीदने गए थे। हालांकि, जब वह बाजार करने के बाद अपनी बाइक के पास गए तो देखा कि उनका बाइक वहां पर नहीं है।
इलाके में खोजबीन के बावजूद बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। बाद में उन्होंने इस मामले को लेकर एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। स्थानीय लोगों का दावा है कि नतुन हाट इलाके में पर्याप्त सुरक्षा उपायों की कमी के कारण ऐसी चोरियां नियमित रूप से हो रही हैं। उन्होंने मांग की कि प्रशासन इलाके में निगरानी बढ़ाए।