फूलबाड़ी, 31 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी 2नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत पूर्व धनतला के जयनगर कॉलोनी इलाके में एक घर में चोरी होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया गया है कि देर रात को अमित शील के घर में चोरी की घटना घटी है।
उनका एक छोटा सा सैलून है। वहां से जो कमाई होती है उसी से किसी तरह परिवार चलता है। बीती रात वह दुकान से आकर रात को खाना खाकर सो गये थे। वह आज सुबह उठे तो देखा कि उनका मोबाइल फोन और कई हजार रुपये चोरी हो गए हैं। इसके बाद इसकी जानकारी न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस को दी गयी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।