फूलबाड़ी,4 मार्च(नि.सं.)। फूलबाड़ी में एक देशी पिस्तौल और चार राउंड कारतूस बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। आज फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत पूर्व आमाईदिघी इलाके से उक्त पिस्तौल और कारतूस बरामद की गई है। फूलबाड़ी इलाके में कुछ दिनों से चोरी हो रही थी। आज आग्नेयास्त्रों की बरामदगी की घटना से इलाके में दहशत फैल गयी है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज दोपहर एक स्थानीय महिला सड़क से गुजर रही थी। तभी महिला ने एक बैग में कुछ लोहे की वस्तुएं देखी। जैसे ही महिला ने बैग खोली तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। क्योंकि उस बैग में एक देशी पिस्तौल और चार राउंड कारतूस थे। इधर, महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि बैग में एक देसी पिस्तौल और चार राउंड कारतूस थे।
इसकी सूचना न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस को दी गयी। खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आग्नेयास्त्रों को बरामद किया। न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, इलाके में आए दिन चोरी की वारदातें होती रहती हैं। आज आग्नेयास्त्रों की बरामदगी से इलाके में दहशत का माहौल है। इसलिए निवासियों ने इस इलाके में अतिरिक्त पुलिस निगरानी की मांग की है।