राजगंज, 8 जनवरी (नि.सं.)। फूलबाड़ी के आमाईदिघी इलाके में शनिवार रात को डिटर्जेंट बनाने वाली एक निजी फैक्ट्री में आग लगाने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस अग्निकांड की घटना में फैक्ट्री में रखा सामान जलकर राख हो गया। फैक्ट्री में आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
बताया गया है कि डिटर्जेंट बनाने वाली फैक्ट्री के पास उनका गोदाम है। उस गोदाम में डिस्ट्रीब्यूटरों के स्किम के लिये कंबल और ग्राहकों के ऑफर के लिए गमला, बाल्टी, मग आदि रखे हुए थे। गोदाम में सबसे पहले आग लगी। गोदाम में लगी आग को देख फैक्ट्री के श्रमिकों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही देर में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
इसके बाद इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई। खबर मिलते ही सिलीगुड़ी से दो दमकल गाड़ियां और बाद में तीन और गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों की करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस संबंध में फैक्ट्री के मैनेजर निर्मल दत्त ने बताया कि हो सकता है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो। आग लगने की खबर मिलते ही वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपने दमकल सिस्टम से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दमकल की पांच गाड़ियों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आग से करीब 10 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।