राजगंज,1 सितंबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी मेें दुआरे सरकार शिविर मेें राज्य की मुख्यमंत्री आ सकती है। इस उम्मीद में फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत कंचनबाड़ी फुटबॉल मैदान में पंडाल बनाने का काम तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री 5 सितंबर को उत्तरकन्या पहुंचेंगी।
इस दौरान वह कई दिन प्रशासनिक बैठक करेंगी। साथ ही दुआरे सरकार शिविर का भी जायजा लेगी। जलपाईगुड़ी जिला परिषद के सदस्य देवाशीष प्रमाणिक ने कहा कि फिलहाल फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत में चार दुआरे शिविर शिविर लगाये जा चुके हैं। 7 व 9 सितंबर को आमाइदिघी प्राथमिक विद्यालय मेें शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री फूलबाड़ी में दुआरे सरकार शिविर का दौरा कर सकती है। बताया गया है कि आमाईदिघी स्कूल राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे है। ऐसे में जब मुख्यमंत्री वहां आएंगे तो ट्रैफिक जाम की समस्या हो सकती है। इसलिए उक्त स्कूल की जगह कंचनबाड़ी के फुटबॉल मैदान में शिविर बनाने के लिए पंडाल बनाए जा रहे है।