फूलबाड़ी,4 मार्च(नि.सं.)। फूलबाड़ी में एक ही रात चार वाहनों की शीशा तोड़कर चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। बदमाशों ने घर के सामने खड़े मालवाहक वाहन का शीशा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह मामला मंगलवार देर रात फूलबाड़ी पश्चिम धनतला इलाके की है। बताया गया है कि कल रात अलग-अलग जगहों से सामान लदे वाहन फूलबाड़ी के मार्डर मोड़ संलग्न पश्चिम धनतला इलाके में खड़े थे।
आज सुबह जब वाहन मालिक राजकुमार सिंह वाहन के पास गये तो उन्होंने शीशा टूटा हुआ देखा। इसी तरह आसपास खड़े चार वाहनों में भी चोरी हुई थी। एक वाहन से बीस हजार रुपये की नकदी चोरी हो गई। बदमाश अन्य वाहनों से कई हजार रुपये की नकदी समेत कागजात और टायर चोरी कर फरार हो गए है। एक ही रात में चार कारों की चोरी से इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों ने इलाके में पुलिस गश्त की मांग की।