फूलबाड़ी,27 दिसंबर(नि.सं.)। बाहर से दरवाजा बंद कर चोर टोटो चोरी कर फरार हो गया है। यह घटना फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के जोरापाकुरी इलाके की है। हालांकि, चोर की ये करतूत इलाके के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
बताया गया है कि फूलबाड़ी भालोबासा मोड़ के पास जोरापाकुरी इलाके का रहने वाला मोहम्मद कलाम टोटो चलाकर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करते है। कल रात वह टोटो चार्ज पर रखकर सो गए थे। करीब साढ़े तीन बजे उठे तो देखा कि टोटो घर के आंगन में है। फिर वह सोने चले गए। आज सुबह जब वह घर से बाहर निकले तो उसने देखा कि घर का दरवाजा नहीं खुल रहा है।
इसके बाद वह चिल्लाने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोला। इसके बाद वह बाहर आए तो देखा कि टोटो गायब है। घटना के बाद व्यक्ति ने एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
