फूलबाड़ी,27 दिसंबर(नि.सं.)। घर के अंदर से टोटो की चोरी से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना गुरूवार देर रात को फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत पश्चिम धनतला इलाके में घटी है।बताया गया है हि फूलबाड़ी के पश्चिम धनतला गांव के निवासी सुशांत कर्मकार टोटो चलाकर अपना परिवार चलाते हैं।
हमेशा की तरह वह पूरे दिन टोटो चलाकर रात को घर लौटे और रात में टोटो घर के अंदर रख कर सो गए थे। आज सुबह वह उठे तो देखा कि घर के सामने उनका टोटो नहीं है। कई जगह टोटो की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने पूरी घटना की एक लिखित शिकायत एनजेपी थाने में दर्ज करवाई। टोटो चोरी होने के बाद सुशांत कर्मकार असहाय हो गये हैं।एनजेपी पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है।