फूलबाड़ी,15 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के लिए दूसरी मेगा पेयजल परियोजना पर काम जल्द ही शुरू हो रहा है। इस परियोजना को लागू करने के लिए आज सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव और राजगंज के विधायक खगेश्वर राय समेत अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया। बताया गया है कि फूलबाड़ी में 519 करोड़ की लागत से मेगा पेयजल परियोजना बनेगी।
इस परियोजना की टेंडर प्रक्रिया और वर्क ऑर्डर पहले ही पूरा हो चुका है। 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअली इस परियोजना का शिलान्यास किया था। गाजोलडोबा से तीस्ता नदी के पानी को पाइप के जरिए फूलबाड़ी लाकर शुद्ध करने के बाद सिलीगुड़ी में पेयजल के रूप में आपूर्ति की जाएगी। हालांकि, इस पाइप को बिछाने में कई जगहों पर जटिलताएं पैदा हो गई हैं। उन मुद्दों को सुलझाने के लिए सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव और राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने विशिष्ट इलाकों का दौरा किया।
मेयर गौतम देव ने कहा कि जल परियोजना के लिए पाइप बिछाने के लिए किसी को बेदखल नहीं किया जाएगा। फिलहाल, कुछ घरों को स्थानांतरित करना होगा लेकिन एक बार पाइप का काम पूरा हो जाने के बाद वे परिवार वहां फिर से घर बना सकेंगे। ग्राम पंचायत सदस्यों को इस मामले को देखने की जिम्मेदारी दी गई है।