फूलबाड़ी,19 मई (नि.सं.)। सड़क लंबे समय से खराब हालत में है। दो दिनों की हल्की बारिश के कारण खराब सड़क पर पानी जमा हो गया है और छोटे-छोटे तालाब बन गए हैं। जिससे फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत चतुरागंज सिपाहीपाड़ा इलाके के निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों ने इलाके की मुख्य सड़क की खराब स्थिति को लेकर क्षोभ प्रकट किया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क कई वर्षों से खस्ता हालत में है,फिर भी मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं हो रही है। सिपाहीपाड़ा से भालोबासा मोड़ तक इस महत्वपूर्ण सड़क पर प्रतिदिन काफी लोग आवाजाही करते है। सड़क के पास एक निजी स्कूल और एक सरकारी स्कूल है। साथ ही एक फैक्ट्री भी है। बारिश के कारण गड्ढे में जमा पानी ने स्थिति को और भी खतरनाक बना दिया है। छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हर दिन होती रहती हैं। हम चाहते हैं कि इस सड़क की शीघ्र मरम्मत हो।
इस संबंध में फूलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के उप प्रधान किशोर चंद्र राय ने बताया कि पिछले वर्ष ग्राम पंचायत ने इस जर्जर सड़क पर गड्ढों को भरने के लिए बिटमिशाली उपलब्ध कराई थी। यह सड़क पुनः जर्जर हो गई है। मामले की सूचना जिला परिषद सदस्यों को दे दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि सड़क नवीनीकरण का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।