सिलीगुड़ी,11 अगस्त (नि.सं.)। फूलबाड़ी- 1 नंबर ग्राम पंचायत के साउथ कॉलोनी, श्रीनिवास कॉलोनी में बेहाल जल निकासी व्यवस्था से इलाके के लोग परेशान है। बताया जा रहा है कि थोड़ी सी बारिश के बाद घर में सीवेज का पानी ढुक जाने से इलाके के सैकड़ों परिवार संकट में है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक थोड़ी बारिश से फूलबाड़ी – 1 नंबर ग्राम पंचायत के विभिन्न इलाका जलमग्न हो जाता है। जिससे पीने के पानी सहित कई तरह की दिक्कतों का सामना आम लोगों को करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय पंचायत और प्रधान को इस विषय से अवगत कराने पर भी कोई समाधान नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर निकासी व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुश्त नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा।