राजगंज,13 नवंबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी बटतला काली मंदिर में चोरी होने से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी मोड़ पर बटतला काली मंदिर करीब 60 साल पुराना है।
आज सुबह मंदिर के पुजारी जब मंदिर खोलने के लिये आये तो देखा कि मंदिर का मुख्य द्वार का ताला और मंदिर का ग्रिल टूटा हुआ है। खबर मिलते ही मंदिर कमिटी के सदस्य मौके पहुंचे और देखा कि मंदिर से 40 किलो वजनी दो कांसा की घंटियों समेत कुछ सामानों पर चोरों ने हाथ साफ किया है।
इसकी बाजार कीमत करीब 70 हजार रुपये है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले इलाके के कामरांगागुड़ी मायेर इच्छा काली मंदिर में चोरी की घटना हुई थी। इसके अलावा इलाके में बीच-बीच में चोरी की वारदात घटती रहती है।
इस लिये मंदिर कमिटी के सदस्यों ने इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। इस बीच खबर मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मंदिर में लगे सीटीवी कैमरे खंगालकर जांच पड़ताल शुरू की है।