राजगंज, 8 जून (नि.सं.)। फूलबाड़ी में ड्रग डिस्ट्रक्शन डे मनाया जा रहा है। आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के तहत केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क विभाग (सीबीआईसी) आज पूरे देश में ड्रग डिस्ट्रक्शन डे मना रहे है। इस दिन देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ - साथ सिलीगुड़ी के पास फूलबाड़ी के पुटिमारी में ग्रीनजेन बायो प्लांट में गांजा समेत विभिन्न मादक पदार्थों को जलाया गया। बताया जा रहा है की देश के 13 जगहों पर करीब 42,000 किलो नशीला पदार्थ जलाया जाएगा।