राजगंज,1 मार्च (नि.सं.)। एक महिला को बांधकर चोरी करने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना रविवार को फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत पश्चिम धनतला इलाके की है।
बताया गया है कि रविवार की शाम लगभग 7 बजे दो व्यक्ति अपने मुंह ढक कर अचानक घर में घुस आये और घर के लाइट बंद कर दिया।इसके बाद बदमाशों ने घर की मालकिन शाहिदा खातून को पीटा और उसके मुंह में कपड़ा घुसा कर उसे बिस्तर के साथ बांधकर दिया।
बाद में मौके का देख शाहिदा खातून ने अपने पैर से दरवाजा को जोर से खटखटाया तो दरवाजे की आवाज को सुनकर पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे।लेकिन लोगों के आने की भनक मिलते ही दोंनों बदमाश वहां से फरार हो गये। हालांकि, घर का कुछ भी सामान गायब नहीं हुआ है। लेकिन इस घटना के बाद से परिवार के लोग दहशत में हैं।इसके बाद घटना की जानकारी एनजेपी पुलिस को दी गई है। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।