राजगंज, 30 नवंबर (नि.सं.)। प्रशासन की बार-बार चेतावनी के बावजूद मालवाहक ट्रक अक्सर फूलबाड़ी सीमा चेक पोस्ट के एशियाई राजमार्ग 2 पर खड़े देखे जाते हैं। इसे देखते हुए आज जलपाईमोड़ ट्रैफिक पुलिस ने बीएसएफ के साथ फूलबाड़ी सीमा पर अभियान चलाया।
भारत, भूटान, नेपाल और बांग्लादेश के बीच व्यापार के अलावा विदेशों से भी पर्यटक इस मार्ग से यातायात करते हैं।फूलबाड़ी सीमा के साथ कई आव्रजन केंद्र भी स्थित हैं। लेकिन फूलबाड़ी मोड़ से सीमा चेक पोस्ट तक करीब एक किलोमीटर की दूरी पर ट्रकों के खड़े होेने से जाम की समस्या देखी जाती है। इससे इलाकावासियों के अलावा पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आज के अभियान में पुलिस और बीएसएफ ने सैकड़ों ट्रकों को सड़क से हटाया। साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी कि अगर फिर से जाम की स्थिति बनी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में फूलबाड़ी ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के सचिव शुभंकर नस्कर ने कहा कि मालवाहक वाहनों के लिए सीमा पर पार्किंग की जगह का अभाव है। इस लिये ट्रकों को सड़क पर खड़ा करना पड़ता है।