फूलबाड़ी, 25 फरवरी(नि.सं.)। मां शाकंबरी चंडी माता मंदिर में चोरी होने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना मंगलवार को फूलबाड़ी के चूनाभटी इलाके में घटी है। चोरों ने मां के सोने के गहने समेत दान पेटी में रखे हजारों रुपये लेकर फरार हो गए है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार कल भी मंदिर में रोज की तरह पूजा-अर्चना की गयी थी। इसके बाद आज सुबह जब पुजारी मंदिर खोलने आये तो उन्होंने देखा कि मंदिर का गेट टूटा हुआ है और मंदिर की माता के सोने के आभूषणों के साथ दान पेटी से हजारों रुपये चोरी हो गये हैं। घटना के बाद न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस को सूचना दी गयी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जांच में जुट गई।