राजगंज,15 दिसंबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी में अखिल भारतीय मतुआ, नमः शूद्र एवं शरणार्थी विकास परिषद की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया। बुधवार को फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के पूर्व धनतला के नतुनहाट में शरणार्थी वर्ग के लोगों को लेकर उक्त सभा की गई।
अखिल भारतीय मतुआ, नमः शूद्र और शरणार्थी विकास परिषद के अध्यक्ष रंजीत सरकार ने कहा कि मतुआ, नमः शूद्र और शरणार्थियों को पहले दस्तावेजों को लेकर विभिन्न समस्याएं थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनमें से कई समस्याओं को दूर किया है। उन मुद्दों को उजागर करने के अलावा हर कोई उन सेवाओं का लाभ उठा पाये इस पर चर्चा की गई।
इस दौरान मतुआ, नमः शूद्र एवं शरणार्थी विकास परिषद के राज्य कमिटी रंजीत सरकार मतुआ महासंघ के जलपाईगुड़ी जिला कमिटी के सदस्य रंजन सरकार, शरणार्थी सेल के अंवल कमिटी के सदस्य संजीवन सरकार, ग्राम पंचायत के प्रधान दिलीप राय, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।