राजगंज, 9 सितंबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी के आमाईदिघी इलाके से मानसिक रूप से असंतुलित एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मानसिक रूप से असंतुलित उक्त व्यक्ति काफी दिनों से फूलबाड़ी इलाके में घूम रहा था।
स्थानीय लोगों ने आज सुबह आमाईदिघी इलाके में उसका शव देखा। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।