फूलबाड़ी,29 सितंबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी में एक नवजात का क्षत-विक्षत शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। आज फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत महानंदा नदी संलग्न पश्चिम धनतला गांव से नवजात का शव बरामद किया गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज सुबह सड़क से आवाजाही करते समय इलाके के लोगों ने एक कुत्ते को किसी चीज को नोचते देखा। इसके बाद लोग कुत्ते के सामने गए तो उक्त नवजात का शव देखा। घटना के बाद एनजेपी थाने की पुलिस को सूचना दी गयी।
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। एनजेपी थाने की पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।