राजगंज, 4 मार्च (नि.सं.)। फूलबाड़ी के “पथेर साथी” में शुद्ध पेयजल की समस्या देखी जा रही है। साल 2017 में सिलीगुड़ी के नजदीक फूलबाड़ी बाईपास में लोगों की सुविधा के लिये “पथेर साथी” का निर्माण किया गया था। यहां होटल के अलावा विश्राम व रात्रिवास की भी व्यवस्था है।
इसकी देखभाल की जिम्मेदारी स्थानीय स्वनिर्भर समूह की महिलाओं को सौंपा गया है। लेनिक इस पथेर साथी में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है। स्वनिर्भर समूह के सदस्यों ने बताया कि पानी में आयरन की मात्रा काफी ज्यादा होने के कारण पानी का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। “पथेर साथी” में पेयजल की समस्या के कारण अब लोगों का आना काफी कम हो गया है।
इसके चलते स्वनिर्भर समूह की महिलाओं को नुकसान हो रहा है। स्वनिर्भर समूह की महिलाओं का कहना है कि इस संबंध में ग्राम पंचायत प्रबंधन को जानकारी दिने के बावजूद भी कोई लाभ नहीं हो पाया है। इधर ग्राम पंचायत प्रधान दिलीप राय ने कहा कि फूलबाड़ी-1 व 2 नंबर ग्राम पंचायात इलाके में पेयजल की समस्या है।
हालांकि पीएचई का पानी फूलबाड़ी और सिलीगुड़ी में उपलब्ध होने के बावजूद फूलबाड़ी-1 व 2 नंबर ग्राम पंचायत इलाका अब भी शुद्ध पेयजल की सुविधा से वंचित है। इसकी जानकारी राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव के साथ-साथ एसजेडीए को भी दी गयी है।