राजगंज,7 अक्टूबर (नि.सं.) पर्यटन मंत्री गौतम देव ने आज फूलबाड़ी इलाके में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया हैै।ज्ञात हो कि आज फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के लक्ष्मीस्थान से सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग तक करीब 4 किलोमीटर की सड़क का शिलान्यास किया।
ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से जलपाईगुड़ी जिला परिषद की ओर से लगभग 64 लाख की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने फूलबाड़ी-1 नंबर ग्राम पंचायत के बशुंधरा आवासन में पार्क के सौंदर्यीकरण का भी उद्घाटन किया।एसजेडीए की ओर से लगभग 18 लाख रुपये की लागत से पार्क का सौंदर्यीकरण किया गया है।
उन्होंने शांतिपाड़ा में शिशुमालंच उद्यान के सौंदर्यीकरण का भी उद्घाटन किया।सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण ने लगभग 25 लाख की लागत से शिशुमालंच उद्यान की चारदीवारी, गेट, ग्रिल और खेल सामाग्रियां का निर्माण किया है।
दूसरी ओर, एसजेडीए द्वारा उक्त ग्राम पंचायत के साहुडांगी विद्युत चुल्ली परिसर में लगभग 8 लाख की लागत से चाय स्टॉल और पेयजल की व्यवस्था की गयी है। पर्यटन मंत्री गौतम देव ने इसका भी उद्घाटन किया।
इस मौके पर जलपाईगुड़ी जिला परिषद की सभाधिपति उत्तरा बर्मन, राजगंज के बीडीओ एनसी शेर्पा, जलपाईगुड़ी जिला परिषद के कर्माध्यक्ष देवाशीष प्रामाणिक, फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के प्रधान दिलीप राय, 1 नंबर ग्राम पंचायत की प्रधान नमिता कराती समेत अन्य लोग उपस्थित थे।