राजगंज, 5 मई (नि.सं.)। फूलबाड़ी-2 नंबर ग्राम पंचायत में राशन के कूपन लेने के लिये लोगों की भीड़ देखी गयी। आज सुबह से काफी लोग कूपन लेने के लिये लाइन में खड़े है। इस दौरान लोग सामाजिक दूरी को अनदेखा कर लाइन में खड़े दिखे गये। वहीं, ग्राम पंचायत प्रबंधन एवं पुलिस को परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिये काफी परेशानी हो रही है।
ज्ञात हो कि मंगलवार से राशन कार्ड के आवेदनकारियों को बारकोड देख कर राशन के कूपन देने का प्रक्रिया शुरू किया गया है। खाद्य आपूर्ति विभाग के राजगंज चिफ इंसपेक्टर पुरण लोहार ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के राशन कार्ड बन गये है, लेकिन राशन कार्ड के छपाई न होने के कारण उपभोक्ताओं को राशन कार्ड नहीं मिले है। वे लेाग सरकार द्वारा दिये गये खाद्य सामग्रियां से वंचित न हो इस लिये कूपन देने की व्यवस्था की गयी है। राजगंज ब्लाॅक के प्रत्येक ग्राम पंचायत में यह पहल की गयी है।