फूलबाड़ी,12 मार्च (नि.सं.)। फूलबाड़ी में सड़क के बीच डिवाइडर की लोहे की रेलिंग कटी है। रेलिंग कटी होने से वहां से यातायात करने दौरान लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। बताया गया है कि फूलबाड़ी से चूनावटी जाने के रास्ते में एशियन हाइवे 2 की सड़क के बीच जगह-जगह डिवाइडर की लोहे की रेलिंग कटी हुई है। आम लोग लंबी दूरी से बचने के लिए इस लिए इन कटी जगहों से सड़क पार कर रहे हैं। जिससे छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
फूलबाड़ी के निवासी और पेशे से शिक्षक उज्जल रहमान ने कहा कि फूलबाड़ी और चुनाभटी के बीच डिवाइडर पर लगे लोहे के रेलिंग करीब दस से बारह जगहों पर कटा हुआ है। आम लोग लंबी दूरी से बचने के लिए इन कटी हुई लोहे की रेलिंग से यातायात करते समय लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
आज भी इस सड़क को पार करते समय एक महिला का दुर्घटना की शिकार हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हमने पहले अपनी पहल पर इन कटे हुए हिस्सों को लोहे तार लगा दिया था। फिर भी इलाके के कुछ लोग लोहे की रेलिंग काट रहे हैं। हम चाहते हैं कि प्रशासन इन जगहों को बंद कर दे ताकि हादसों से बचा जा सके।