फूलबाड़ी,4 मार्च(नि.सं.)। शादी से दो महीने पहले एक युवक का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया है। यह घटना फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत पूर्वधनतला के जयनगर कॉलोनी इलाके की है। मृत युवक का नाम मिथुन चक्रवर्ती (28) है।
बताया गया है कि मिथुन सिलीगुड़ी के बाबूपाड़ा इलाके में एक कपड़े की दुकान में काम करता था। उसने फूलबाड़ी की एक युवती से रजिस्ट्री मैरिज की थी। समाज के अनुसार उसकी शादी आगामी बैसाख महीने में होने वाली थी। बीती रात मिथुन काम से लौटा और अपने कमरे में सोने चला गया था। आज तड़के परिवार के लोगों ने उसे फंदे से लटकता देखा।अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना पारिवारिक अशांति के कारण हुई होगी।
दूसरी ओर, घटना की सूचना पाकर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।